दूसरी महिला के साथ पकड़े गये युवक की पत्नी ने की पिटाई
Sep 24, 2022, 18:49 PM IST
होटल के कमरे में दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने पर पत्नी ने अपने पति को जमकर पीटने की वीडियो सोशल माडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में पकड़ी गई महिला युवक की पत्नी से माफी मांग रही है तो साथ ही पति भी अपनी पत्नी से आखिरी बार माफ करने की भीख मांग रहा है, लेकिन उसकी पत्नी बिना कुछ सुने चप्पल से दोनों की पिटाई जारी रखती है. युवक का बेटा वीडियो बना रहा है और अपने पिता को कह रहा है कि मैने आपको पहले भी समझाया था.