बीच सड़क पर पत्नी ने पति को चप्पलों जमकर की धुनाई, अवैध प्रेम संबंध का मामला
Oct 01, 2023, 18:31 PM IST
बिहार थाना गेट के सामने अचानक लोगों की भीड़ जमा हो गई जब अचानक एक पत्नी ने अपने पति की लात-घूंसों और चप्पलों से पिटाई कर दी. दरअसल, बिंद थाना क्षेत्र के जखौर गांव की रहने वाली पिंकी कुमारी ने अपने पति संजय चौधरी पर 10 दिन पहले दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे रहने का खर्च भी नहीं देता है. जबकि उनके तीन बच्चे भी हैं. वहीं पति संजय चौधरी का भी अपनी पत्नी पर आरोप है कि उसकी पत्नी का पिछले 6 महीने से गांव के ही एक शख्स के साथ अफेयर चल रहा है और वह 6 महीने पहले उसके साथ भाग भी गई थी. भागने के बाद पति ने अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन जब पत्नी वापस नहीं आई तो पति ने दो महीने पहले कोर्ट में दूसरी शादी कर ली. इसी विवाद को लेकर पति-पत्नी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगे. जिसके बाद पत्नी ने अपने पति की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस मामले को लेकर एससी एसटी थाने में एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी. जिसकी सुनवाई के लिए दोनों बिहारशरीफ के एससी/एसटी थाने आये थे.