जंगली हाथी ने यात्री बस पर ऐसे किया हमला, लोगों ने वीडियो बना किया viral
Sep 07, 2023, 23:53 PM IST
हाथी के हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोमवार को आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम जिले के अर्थम गांव में एक हाथी ने एक बस पर हमला कर दिया. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.