JAP का Congress में होगा विलय?, Pappu Yadav ने कहा- कांग्रेस को तय करना है
Jul 06, 2022, 00:11 AM IST
जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar party) के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि मैं कंप्लीट कांग्रेसी हूं. कांग्रेस की आइडियोलॉजी मुझमें है. तय करना कांग्रेस को है कि जन अधिकार पार्टी और कांग्रेस का विलय (Congress- JAP Merger) कब होगा ?