Lalan Singh तय करेंगे भविष्य में RCP Singh की भूमिका ?
Jul 08, 2022, 08:22 AM IST
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पद से इस्तीफा (RCP Singh Resignation) दे दिया है..,7 जुलाई को आरसीपी सिंह (RCP Singh ) का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा था, उससे ठीक एक दिन पहले ही आरसीपी ने केंद्रीय मंत्री पदसे इस्तीफा दे दिया, आरसीपी सिंह कल पटना लौटे....सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर RCP Singh अब क्या करेंगे, क्या ललन सिंह तय करेंगे कि JDU में उनका भविष्य क्या होगा ?