Jan Suraaj Party Launch: Prashant Kishor को कैसे मिलेगा सभी जातियों का वोट? जानें समीकरण
Jan Suraaj Party Launch: प्रशांत किशोर की सफलता इस बात से तय होगी कि वे जातियों के कुछ समूहों को अपनी ओर खींच पाते हैं या नहीं. फिलहाल यह आसान नहीं लगता. अब आप ही बताइए, कोई यादव राजद को छोड़ जनसुराज को वोट देगा? कोई कुर्मी नीतीश कुमार को छोड़ जनसुराज के साथ जाएगा. कोई दलित चिराग पासवान को छोड़ पीके का झंडा पकड़ेगा या फिर कोई निषाद समाज का व्यक्ति मुकेश सहनी को छोड़ प्रशांत किशोर का अनुयायी बनेगा. बोलने के लिए यह आसान लगता है. हो सकता है कि कुछ प्रगतिवादी जिसमें हर जातियों के लोग शामिल हैं, वे प्रशांत किशोर की बड़ी बातों के प्रभाव में आ जाएं, पर मास लेवल पर ऐसा हो पाना मुश्किल लगता है. देखें वीडियो.