Mokama में जारी रहेगी अनंत कथा या फिर BJP लिखेगी नई गाथा?
Oct 31, 2022, 11:55 AM IST
बिहार में उपचुनाव (Bihar By Election) तो सिर्फ दो सीट पर हैं. गोपालगंज और मोकामा. लग सकता है कि ये उतने अहम नहीं हैं. इनके नतीजे चाहें कुछ भी हों, बिहार में सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन हकीकत ये है कि इन दोनों सीटों पर कौन जीतता है ये महागठबंधन से लेकर बीजेपी तक की राजनीति पर असर डालेगा. ये पूरे बिहार की राजनीति पर असर डालेगा...इस वीडियो में हम आपको मोकामा उपचुनाव (Mokama By Election 2022) की अहमियत, वहां क्या दांव पर लगा है, ये बताएंगे....बताएंगे मोकामा में जारी रहेगी अनंत कथा या फिर बीजेपी लिखेगी नई गाथा?