Sushil Modi की सलाह से Bihar में सियासत गरमाई
Oct 01, 2022, 13:00 PM IST
RJD अध्यक्ष लालू यादव को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक तरीका बताया जिसके जरिए तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बन सकते हैं, उन्होने कहा कि 'धोखा दे चुके सीएम नीतीश कुमार के भरोसे ना रहें, जेडीयू के 5 विधायकों को आरजेडी में मिला लें लालू यादव, विधायक तोड़ने से सीएम बन जाएंगे तेजस्वी'...देखिए पूरी ख़बर !