मानसून की आहट के साथ ही पानी ने परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी, आम जनजीवन परेशान
Jun 29, 2022, 13:44 PM IST
Monsoon की आहट के साथ ही पानी ने परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है और इसका नतीजा यह है कि Bihar के सीमांचल इलाकों में नदियां उफान मार रहीं हैं | Purnea, Katihar, Supaul और Forbisganj में नदियां उफान पर है | जिसकी वजह से आम जनजीवन काफी परेशानी का सामना कर रहा है | खुद देखें पूरी रिपोर्ट....