Nitish या BJP ?... किसके साथ Jitan Ram Manjhi ? | Bihar Political Crisis
Aug 09, 2022, 19:50 PM IST
बिहार में सियासी फिजां (Bihar Political Crisis) बदल रही है. बयानबाजी और कयासों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को जेडीयू विधायकों की बैठक (JDU Meeting) बुलाई है. बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली में हैं. ऐसे में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) किस तरफ जाएंगे, बीजेपी या जेडीयू (BJP Vs JDU) ?. जीतन राम मांझी ने साफ किया कि मैं नीतीश कुमार के साथ नहीं, अगर-मगर जैसी कोई बात नहीं.