Wolf Attack: अपने बच्चों के नुकसान पर पूरे इलाके में तबाही मचा देते हैं भेड़िये, खाने में ये करते हैं पसंद
Wolf Attack: कहा जाता है कि अगर भेड़िये के बच्चे को नुकसान पहुंचता है तो वह पूरे इलाके में तबाही मचा देते हैं. आकार और प्रकार की बात करें तो भेड़ियों के थूथन बड़े होते हैं. कान अधिक गोल और छोटे, पूंछ छोटी और झाड़ीदार होती है. इनका रंग अलग अलग होता है. ऐसे में आज के इस वीडियो में हम आपको भेड़ियों के बारे में विस्तार से बताएंगे. देखें वीडियो.