ग्राहक बनकर आई महिला ने शातिराना अंदाज में वारदात को दिया अंजाम, घटना CCTV में हुई कैद
Nov 27, 2022, 16:44 PM IST
गोरखपुर जिले के गोलघर स्थित बेचू लाल सराफ के शोरूम से एक महिला 20 सेकेंड के अंदर पांच लाख का हार चुराकर फरार हो गयी. ग्राहक बनकर चश्मा पहने महिला ने शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया. 17 नवंबर को हुई घटना का पता गहनों के मिलान के दौरान चला. शुक्रवार को शोरूम संचालक की तहरीर पर कैंट पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसी टीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है.