महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, बच्चों को देखने के लिए निजी क्लिनिक में लगी लोगों की भीड़
Oct 31, 2023, 20:20 PM IST
Aara Birth Of 4 children: किसी ने सच ही कहा है कि भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. इस कहानी को सच करते हुए बक्सर जिले के छोटकी नैनीजोर निवासी ज्ञानती देवी ने एक साथ चार स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. आरा के एक निजी क्लिनिक में डॉक्टरों की देखरेख में बड़ी सर्जरी के बाद जब बक्सर जिले के छोटकी नैनीजोर निवासी ज्ञानती देवी ने चार बेटों को जन्म दिया तो लोग हैरान रह गये. ज्ञानती के प्रसव के बाद निजी क्लिनिक में अफरा-तफरी मच गयी और चारों स्वस्थ बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. डॉक्टर गुंजन सिंह ने बताया कि महिला की हालत बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन जन्म लेने वाले चारों बच्चे स्वस्थ हैं. ज्ञानती देवी के पति ने बताया कि शाहपुर इलाके में अल्ट्रासाउंड के दौरान उसे पता चला था कि उसकी पत्नी के पेट में चार बच्चे पल रहे हैं. इसके बाद वह आरा के निजी क्लिनिक पहुंचे जहां सफल सर्जरी के बाद डिलीवरी कराया गया. उन्होंने चार बेटों को जन्म दिया, जो पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टर ने बताया कि यह पहली घटना है जब भोजपुर जिले के किसी अस्पताल में एक साथ चार बच्चों का जन्म हुआ है और वे स्वस्थ हैं. इस अलौकिक घटना के बाद बच्चे को देखने के लिए निजी क्लीनिकों में लोगों का तांता लगा हुआ है.