राह चलती महिला को लंगूरों को खिलाना पड़ा भारी, वीडियो वायरल
May 30, 2022, 20:00 PM IST
राह चलती महिला को लंगूरों को खिलाना भारी पड़ गया. दरअसल वायरल वीडियो में ये महिला अपने बच्चों की तरह लंगूरों को खिला रही थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला हरे रंग की साड़ी पहनी हैं और अपने हाथ में एक डलिया लेकर घर से बाहर निकलती है. उसके बाहर निकलते ही उसके पास बड़ी संख्या में लंगूर आ जाते हैं और सब के सब मिलकर उसकी डलिया में रखे सामान को खाने की कोशिश करने लगते हैं. लंगूरों के इस हरकत के बाद भी महिला डरती नहीं है. वो अपने हाथ में डलिया लिए आगे बढ़ती चली जाती हैं और कुछ दूर जाकर बैठ जाती हैं. वो डालिए में से निकालकर मूंगफली लंगूर को देना शुरू कर देती हैं. लंगूर भी उनके द्वारा दिए मूंगफली को खाने लगते हैं.