महिला दारोगा संग छेड़छाड़, चप्पल से कर दी पिटाई
बेतिया में एक महिला दारोगा संग छेड़छाड़ की है घटना सामने आई है. महिला दारोगा को कमरे में बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ किया गया. चप्पल से उसकी पिटाई की गई. महिला दरोगा की वर्दी फाड़ दिए गए और सर फोड़ दिया गया है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद बैरिया थाना में आवेदन देकर किया है. महिला दरोगा मधु कुमारी बैरिया थाना में तैनात हैं. जो 17 दिसंबर को एक अपराधी के घर लौकरिया गांव पूछताछ करने पहुंची थी. जहां सभी आरोपियों के घर के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.