बैंक के भीतर महिला से लूटपाट, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
Nov 03, 2023, 15:05 PM IST
जमुई शहर के अतिथि पैलेस मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक से कुछ बदमाशों ने महिला से चार हज़ार रुपया लेकर फरार हो गया. जिसका वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की छानबीन करने लगी. पीड़िता महिला उझंडी गांव निवासी रफीक आलम की पत्नी मैमून निशा ने बताया कि वह पैसा निकालने के लिए सेंट्रल बैंक आई थी और वो काउंटर से आठ हजार रुपया लेकर बैंक में ही कुर्सी पर बैठी थी, तभी एक व्यक्ति आकर पहले पासबुक अपडेट कराने की बात कहते हुए पासबुक देखने के लिए लिया, फिर डुप्लीकेट पैसा की जांच करने की बात कह कर गिनने लगा. इसी दौरान आठ हजार में चार हज़ार रुपया उसे दिया.