Arun Govil: महिला अपने पति से मुलाकात कर दिया दुपट्टा, कहा `यह भगवान राम ने दिया है`
Oct 03, 2022, 17:21 PM IST
Ad
इस वीडियो में आप देख सकते हैं की कुछ दिन पहले जिस वीडियो में महिला अरुण गोविल के पैर छू रही थीं वही इसके बाद वो ICU में भर्ती अपने पति से मिली और महिला ने राम-नाम दुपट्टा जो अरुण गोविल को था अपने पति को दे दिया और रोते-रोते बोली "ये भगवान राम ने दिया है".