Deoghar News: पति ने पत्नी के Lover से करवाई उसकी दूसरी शादी, समाज के सामने करवाया सिंदूरदान
Nov 16, 2023, 16:29 PM IST
Deoghar News: देवघर के पुरणदहा मोहल्ले में एक अनोखी शादी हुई. दरअसल ये शादी एक शादीशुदा महिला करवाई गई है. बता दें कि महिला के पति ने खुद ही पत्नी की शादी करवाई है. बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला का एक लड़के के साथ अफेयर चल रहा था. पति को जैसी ही इस बात की खबर मिली पति ने पूरे समाज के सामने महिला का सिंदूरदान करवा दिया. जानकारी के मुताबिक महिला पहले से दो बच्चों की मां है. देखें वीडियो.