Viral video : जयमाल के कार्यक्रम में अचानक छज्जे से गिर गईं महिलाएं...फिर जो हुआ...
Jun 15, 2022, 10:11 AM IST
औरंगाबाद ( Aurangabad ) में शादी समारोह के दौरान घर का छज्जा गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है.मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हारीबारी गांव का है जहां जयप्रकाश राम के घर बारात आई थी.जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था जिसे देखने बड़ी संख्या में महिलायें घर की छज्जे पर खड़ीं थी.भारी दबाव के कारण घर का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे कि छज्जे पर खड़ीं महिलाएं गिर गईं और घायल हो गईं...देखिए पूरी वीडियो...