अद्भुत! तीन फीट का दूल्हा और 4 फीट की दुल्हन, अनोखी शादी देखने उमड़े लोग
Jul 31, 2023, 18:39 PM IST
कहते हैं जोड़ियां आसमान से बनकर आती हैं, ऐसा ही देखने को मिला मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में, जहां तीन फीट के दूल्हे को चार फीट की दुल्हन मिली, आम लोगों के बीच इस शादी की खूब चर्चा हो रही है. लेरुआ निवासी 3 फीट सतेंद्र सिंह और बनियापुर के खबासी निवासी 4 फीट की दुल्हन नेहा से हुई. इस शादी से दोनों पक्ष के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. दोनों तरफ के रिश्तेदार आशीर्वाद देते हुए खुश नजर आ रहे थे। दूल्हे के बड़े भाई अमर कुमार ने बताया कि रोहित की हाइट काफी छोटी होने के कारण उसे कई बार उपहास का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि रोहित ने जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, मढ़ौरा से इंटरमीडिएट किया है और कंपाउंडिंग कार्य में भी दक्ष है. वहीं दुल्हन नेहा के भाई शैलेश ने बताया कि उन्हें राहुल के बारे में जानकारी मिली तो दोनों पक्ष के लोगों ने शादी की तारीख तय कर शादी करा दी. नेहा ने फिलहाल पांचवीं तक पढ़ाई की है। इस अवसर पर वर पक्ष से सत्येन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह सहित दर्जनों महिला-पुरुष एवं बच्चे रिश्तेदार मौजूद थे। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और गढ़देवी मंदिर में मां का भी आशीर्वाद लिया और मां की पूजा-अर्चना कर नये सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मांगा.