World Rose day 2022 : वर्ल्ड रोज डे पर अपने प्यार का ऐसे करें इजहार, गर्लफ्रेंड जरूर बोलेगी ‘i love u too’
Sep 22, 2022, 12:00 PM IST
अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो आप उसे अपना बनाना चाहते हैं, लेकिन डर और हेजिटेशन की वजह से आप ‘आई लव यू’ नहीं कह पाते हैं. अगर कह भी देते हैं तो ये जरूरी नहीं है कि आपको रिस्पॉन्स में ‘आई लव यू टू’मिले. ये कुछ टिप्स है. जिसे करने के बाद आपकी वुड बी गर्ल फ्रेंड जरूर "आई लव यू टू" कहेगी.