विश्व गौरैया दिवस आज: विलुप्त होने की कगार पर बिहार का राजकीय पक्षी, लेकिन पालनहार की भूमिका निभा रहे पूर्णिया के सुभम
Mar 20, 2023, 21:55 PM IST
हर साल 20 मार्च यानि आज विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करने का होता है. दुनियाभर में गौरैया पक्षी की संख्या विलुप्त होने की कगार पर है. आपको बता दें की गौरैया बिहार का राजकीय पक्षी भी है. बिहार का राजकीय पक्षी गोरैया अब देखने को कम ही मिलती है लेकिन पिछले 4 साल से पूर्णिया के गुलाब बाग के रहने वाले शुभम ने अपने घरों में घोंसला बनाकर गौरैया का संरक्षण कर रहे हैं . शुभम बताते हैं की वातावरण के अनुकूल रहने के चलते आसपास भी सैकड़ों की तादाद में गौरैया प्रवास कर रहे हैं . उनकी माने तो गोरैया प्रजाति शहरी इलाकों में दुर्लभ पक्षी बनकर रह गई है जो पर्यावरण के लिए चिंता का विषय है . शुभम के मन में गौरैया के संरक्षण की भावना उस वक्त जगी जब पूरा देश कोरोना काल से गुजर रहा था वही शुभम गौरैया संरक्षण के लिए काम कर रहा था.