Ranchi में Pm Modi की मां Heeraben के लिए पूजा-अर्चना
Dec 29, 2022, 15:11 PM IST
Heeraben Modi admitted to Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया है. बता दें कि हीराबेन मोदी की उम्र 100 साल है और इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, रांची में भी पीएम मोदी की मां हीराबेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई....देखिए पूरी ख़बर