देवघर बाबा मंदिर पहुंचे योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव, बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा की
Sun, 29 Jan 2023-7:22 pm,
योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव आज देवघर बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ का दर्शन और पूजा अर्चना की. बाबा रामदेव गिरिडीह के पारसनाथ में एक कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे. इसी क्रम में आज देवघर बाबा मंदिर पहुंचे देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा रामदेव को पूजा-अर्चना कराई. सबसे पहले बाबा रामदेव सड़क मार्ग से देवघर बाबा मंदिर पहुंचे जहां पर मंदिर प्रभारी और देवघर डीसी ने इनका स्वागत किया. इसके बाद बाबा रामदेव ने प्रशासनिक भवन में संकल्प कराया और फिर गर्भ गृह में बाबा भोलेनाथ की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.