कोडरमा में योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला, कहा- एक औरंगजेब ने देश को लूटा, झारखंड को मंत्री आलमगीर ने लूटा...
सौरभ झा Tue, 05 Nov 2024-4:08 pm,
Yogi Adityanath in Koderma: झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री आलामगीर आलम ने झारखंड को लूटा है और उनके घर से नोटों की गड्डियां तक मिली हैं. योगी ने ऐतिहासिक संदर्भ में कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने देश को लूटा और मंदिरों को नष्ट किया, उसी तरह झारखंड में भी लूट हुई. माफिया पर सख्त रुख अपनाते हुए योगी ने कहा कि 2017 से उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलाकर माफिया का सफाया कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अब यूपी में माफिया ऐसे गायब हो गए जैसे गधे के सिर से सींग. योगी के इस बयान से चुनावी माहौल में नई राजनीतिक गर्माहट आ गई है.