Begusarai में Yogi Adityanath जैसा Bulldozer एक्शन
Jul 23, 2022, 19:02 PM IST
Yogi Action In Bihar : यूपी के बुलडोडर मॉडल की झलक बिहार में भी देखने को मिली, बिहार पुलिस पूरी तरह एक्शन में दिख रही है और अपराधियों द्वारा सरेंडर नहीं करने पर अब पुलिस ने यूपी की तर्ज पर बुलडोजर भी चलाना शुरू कर दिया है, बेगूसराय में चर्चित रजनीश अपहरण हत्याकांड के आरोपी के घर पर भी आज बुल्डोज़र कार्रवाई हुई, Bulldozer से फरार अपराधी का घर ढहाया गया, देखिए पूरी ख़बर !