Yogi Model Vs Nitish Model : Upendra Kushwaha बोले- `बिहार में योगी मॉडल की जरूरत नहीं`
Wed, 06 Apr 2022-5:31 pm,
पटना: हाल ही के दिनों में शुरू हुई सीएम नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की चर्चाओं को लेकर इस समय बिहार में सियासत गरम है. विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा कई तरह की बयानबाजी भी की जा रही है, इस बीच योगी मॉडल पर भी सियासत तेज है...कुशवाहा ने बिहार में योगी मॉडल लागू करने की वकालत करने वालों को भी नसीहत दी और कहा कि ऐसे लोगों को यूपी में घर बना लेना चाहिए...देखिए पूरी ख़बर !