`आप बोझ बन गये हैं...आपने बिहार को जंगलराज में बदला` : RLJD महासचिव Madhav Anand
Nov 27, 2023, 23:23 PM IST
RLJD महासचिव Madhav Anand ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी नेताओं को कहना पड़ रहा है कि नीतीश जी ओबीसी का चेहरा हैं. नीतीश जी 18 साल से कुर्सी पर बैठे हैं. लेकिन समाज के उत्थान के लिए जो कार्य करना था वह नहीं किया गया। राजनीति की आखिरी पारी में वे कैसी बातें कर रहे हैं? आप बोझ बन गये हो. आपने बिहार को जंगलराज में बदलने का काम किया है.