Video Viral:आग का शोला बना ये युवक, दर्दनाक तरीके से हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल
Jul 16, 2023, 13:22 PM IST
Video Viral: महराजगंज के कुइया कंचनपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल यहां एक युवक नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार में केबिल फंसाकर नहाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच हाई टेंशन तार पिघलने लगा और करंट पास होने लगी.