सहरसा समारोह में पिस्टल लहराता दिखा युवक, विडियो हो रहा वायरल
Jul 04, 2023, 15:57 PM IST
अवैध हथियारों का प्रदर्शन करना एक तरह से मानो क्रेज सा बन गया है. अवैध हथियार का प्रदर्शन करना लोग अपनी शान और शौकत समझने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सहरसा में तेजी से वायरल हो रहा है. जहाँ कुछ युवक एक समारोह में डीजे की धुन पर तमंचे पर डिस्को करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में आप साफ साफ देख सकते हैं कि एक नही दो नही बल्कि कई युवकों के हांथों में पिस्टल है.