कट्टरपंथियों के निशाने पर Zaheer Khan, कहा- `अल्लाह आपको सही राह दिखाए`
Oct 25, 2022, 19:33 PM IST
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान दिवाली के दिन कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए. सोमवार (24 अक्टूबर 2022) को उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ दिवाली विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में जहीर और सागरिका ट्रेडिशनल लुक में हैं. जहीर ने तिलक भी किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जहीर खान ने लिखा, 'आपको दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं.' इसके बाद सोशल मीडिया पर कट्टरपंथि उन पर जमकर बरसे. एम इसरार खान एक यूजर ने लिखा, 'एक मुसलमान के तौर पर आप इस त्योहार को नहीं मना सकते. अल्लाह आपको सही राह दिखाए."