5 दिनों तक ईंट ब्रिक्री-निर्माण पर रहेगी रोक...आज से हड़ताल पर जाएंगे निर्माता संघ
Sep 12, 2022, 12:36 PM IST
Bihar News : बिहार में आज यानी 12 सितंबर से मकान बनाने के लिए लोगों को ईंट मिलना मुश्किल होगा.दरअसल, पटना ईंट निर्माता संघ आज से कामकाज बंद कर अपना विरोध जतायेगा. संघ से जुडे सभी ईंट निर्माता 12 से 17 सितंबर तक कही भी ईंट की खरीद, बिक्री और निर्माण कार्य नहीं होगा. संघ की मांग है कि सरकार जीएसटी में बढ़ोतरी को कम करें. इसके अलावा कोयला की समस्या और कई दूसरी मांगों के समर्थन में ये धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई निदान नहीं निकलने के बाद अब ईंट की खरीद बिक्री बंद करने को मजबूर हो गए हैं...देखिए पूरी ख़बर !