Zee Bihar Jharkhand की मुहिम...बच्चा चोरी अफवाह या साजिश ?
Sep 12, 2022, 12:33 PM IST
ज़ी बिहार झारखंड की मुहिम...बच्चा चोरी अफवाह या साजिश !...उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे कुछ राज्यो में इन दिनों बच्चा चोरी (Child Kidnapping) की बड़ी चर्चा है. आलम यूं है कि गांवों में अनजान शख्स दिखते ही लोग उसे बच्चा चोर समझ ले रहे हैं और पिटाई कर दे रहे हैं. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि बच्चा चोरी सच में हो रही है या सिर्फ़ अफवाह भर ही है. बच्चा चोरी के शक में पिटाई के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कहीं-कहीं पर बच्चा चोरी के मामले सामने भी आए हैं लेकिन इसके एक गिरोह के तौर पर काम करने की पुष्टि नहीं हो पाई है...देखिए पूरी ख़बर !