ENBA Awards: बात बेबाक और ख़बर बिहार को ने मारी बाजी

Sun, 04 Apr 2021-3:55 am,

2020 में टीवी न्यूज इंडस्ट्री को नई बुलंदियों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वालों को सम्मानित करने के लिए Exchange4media News Broadcasting Award-2020 (ENBA 2020) का ऐलान हो गया. ENBA अवॉर्ड्स में एक बार फिर Zee Group का जलवा कायम रहा. ज़ी ग्रुप को इस बार कुल 24 अवार्ड् से सम्मानित किया गया.वहीं, Zee Media ग्रुप के रीजनल चैनल ज़ी बिहार-झारखंड (Zee Bihar Jharkhand) की झोली में भी 3 अवॉर्ड्स आए. डिबेट शो 'बात बेबाक' (Baat Bebak) को 'बेस्ट प्राइम टाइम शो' (Best Prime Time Show) कैटेगरी में अभिषेक कात्यायन को बेस्ट एंकर का चुना गया. इसके साथ ही अभिषेक कात्यायन ने Northern Region के बेस्ट एंकर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link