सरकार दे रही है ध्यान

बिहार में इस समय सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है.

Apr 05, 2024

लगातार हो रहा है काम

राज्य में इस समय बुलेट ट्रेन, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हब, एक्सप्रेसवे समेत कई परियोजनाओं पर लगातार काम हो रहा है.

बिहार में 43 NH

वहीं बिहार में इस समय 43 नेशनल हाईवे हैं. जिनकी कुल लंबाई 4917 किलोमीटर है.

बिहार का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग

इसके अलावा बिहार का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 ( एनएच 27 ) है. जो पोरबंदर से शुरू होता है और सिलचर में समाप्त होता है.

इन राज्यों से जाता है

यह राजमार्ग गुजरात , राजस्थान , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल, असम राज्यों से होकर गुजरता है

बिहार का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग

बिहार का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 133B है. यह दक्षिण में झारखण्ड में साहिबगंज से उत्तर में बिहार में मनिहारी तक जाता है

भागलपुर बनेगा खास

वहीं, आने वाले समय में भागलपुर जिले से छह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेंगे.

बना नेशनल हाईवे का जंक्शन

भागलपुर नेशनल हाईवे का जंक्शन बनता जा रहा है.

भागलपुर से जाते हैं 2 NH

फिलहाल, भागलपुर में फिलहाल दो एनएच गुजरते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story