नवादा में क्या है खास, PM मोदी ने 4 दिन में दूसरे बिहार दौरे पर नवादा को ही क्यों चुना?

Kajol Gupta
Apr 05, 2024

Pm Modi Nawada Visit

नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अप्रैल को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Lok Sabha Election

वहीं बता दें कि पिछले चुनाव में नवादा सीट लोजपा के खाते में गई थी. इस बार भाजपा यहां खुद चुनाव लड़ रही है.

नवादा

तो चलिए हम इस स्टोरी में आपको नवादा की जानकारी देते है कि इसका पुराना नाम, यहां की बोली और खासियत आदि क्या है.

नवादा जिले में कौन सी भाषा बोलते है लोग?

बिहार के नवादा में मगही बोली और हिंदी मुख्य भाषा है.

कौन है डीएम?

समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित प्रशांत कुमार को नवादा का नया डीएम बनाया गया है.

नवादा में कितने गांव हैं?

नवादा में वर्तमान में 2 उप-विभाजन, 14 ब्लॉक, 14 अंचल कार्यालय, 1-नगर परिषद, 02 नगर पंचायत, 187 पंचायत हैं.

नवादा में कौन सी झील है?

नवादा में ककोलत झील बेहद खास है. इस झील को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है. ककोलत झील का पानी गर्मियों के मौसम काफी ठंडा रहता है. इसके साथ ही ये झील चारों तरफ से जंगल से घिरी हुई है.

नवादा की स्थापना कब हुई?

नवादा पहले गया जिला के अधीन एक अनुमंडल था. जिसके बाद 26 January 1973 को यह नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया.

नवादा शहर है या कस्बा?

नवादा शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. 1845 में, इसे गया जिले के एक उपखंड के रूप में स्थापित किया गया था.

नवादा क्यों प्रसिद्ध है?

नवादा अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां की ककोलत झील काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इसके चारों ओर जंगल है.

VIEW ALL

Read Next Story