Bihar School Timing: हीट स्ट्रोक को लेकर आपदा विभाग ने दी स्कूल बंद करने की सलाह, बढ़ सकती है केके पाठक की परेशानी!

Kajol Gupta
Apr 05, 2024

Bihar School Timing:

बिहार में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.

भीषण गर्मी

जिसके चलते आपदा प्रबंधन ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सभी विभागों को पत्र भेजा है. इसी के साथ लोगों स भीषण गर्मी और हीट वेव से बचने की अपील की है.

अलर्ट जारी

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से अपील की है कि वह स्कूलों के संचालन को लेकर परिस्थियों के अनुसार निर्णय ले. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह अलर्ट जारी किया है.

शिक्षा विभाग को सुझाव

इसी के साथ आपदा विभाग ने शिक्षा विभाग को यह सुझाव भी दिया है कि वे स्कूलों को अल्प अवधि के लिए भी बंद कर सकते है. जिससे गर्मी के वजह से बच्चों की तबियत खराब ना हो.

स्कूल टाइममिंग

वहीं स्कूल टाइममिंग को लेकर CPI बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. जहां उन्होने स्कूल का समय 10 बजे 4 बजे तक करने मांग की है.

स्कूल की समयावधि में बदलाव की मांग

गर्मी के समय में स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाया जाता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसको लेकर संजय सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल की समयावधि में बदलाव करने की मांग की है.

शिक्षा विभाग केके पाठक

इसी के साथ संजय कुमार ने पत्र में लिखा कि वह शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक की मनमानी पर रोक लगाए. बढ़ती गर्मी को देखते हुए तत्काल बच्चों की स्कूल में मॉर्निंग शिफ्ट का आदेश जारी कर दें.

स्कूल टाइमिंग

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल स्कूल टाइमिंग 9 से 5 बजे के बीच है.

स्कूलों के समय में परिवर्तन

बता दें कि पिछले कुछ सालों से 1 अप्रैल से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाता रहा है. हालांकि आज 5 अप्रैल है लेकिन स्कूल के समय में परिवर्तन को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story