मानसून में आपके भी ज्यादा चलने लगा है AC? ऐसे करें इस्तेमाल कम आएगा बिजली का बिल

Kajol Gupta
Jul 17, 2024

चिपचिपाहट वाली गर्मी

मानसून और बारिश आते ही गर्मी से तो थोड़ी राहत मिल जाती है लेकिन चिपचिपाहट वाली गर्मी काफी परेशान कर देती है.

एसी का इस्तेमाल

जिसके बाद इस मौसम में कूलर भी काम नहीं करता है. अंत में हमें एसी का ही इस्तेमाल करना पड़ता है.

AC ने बढ़ाया बिल?

इस मौसम में 24 घंटे एसी का इस्तेमाल होता है. जिसके वजह से बिजली का बिल बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते है.

बारिश में AC

बारिश के वजह से बाहर का मौसम ज्यादा गर्म नहीं होता है. जिसके वजह से एसी को थोड़ी कम मेहनत करनी पड़ती है.

इस टेंपरेचर पर चलाए एसी

इन दिनों आपको अपने एसी को 22 से 25 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर पर इस्तेमाल करना चाहिए.

इस मोड में चलाए एसी

इसके साथ ही इस मौसम में बेहतर कूलिंग के लिए आपको ड्राई मोड का प्रयोग करना चाहिए.

इस मौसम में एसी के लिए मोड

हम ड्राई मोड पर इस्तेमाल करने के लिए इसलिए बोल रहे है क्योंकि इस मोड में एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है और बिजली के बिल की भी बचत होती है.

एसी के फिल्टर को कर लें साफ

इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपने एसी के फिल्टर को साफ कर लें. ऐसा करने से आपके एसी से अच्छी कूलिंग मिलेगी.

ऐसे जल्दी कूल होगा रूम

वहीं अपने रूम को जल्दी कूल करने के लिए आप एसी के साथ-साथ पंखे का भी प्रयोग कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story