Kitchen Vastu Tips: किचन में भूलकर भी न करें ये 7 काम, नहीं तो आ जाएगी दरिद्रता!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 17, 2024

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के किचन में काम करते समय कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है.

Kitchen Vastu

कहां जाता है कि अगर आप घर के किचन में काम करते समय कुछ गलतियां करते हैं, तो इससे आपके जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है.

Cooking Food

अगर आप खाना बनाते समय ही उसे चख लेते हैं, तो ऐसा करना बिल्कुल गलत है. अग्नि पर चढ़े भोजन को खाने से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आता है. उनके बीच झगड़ा होता है.

Wearing Footwear

घर के किचन को सबसे पवित्र स्थान के रूप में देखा जाता है. यहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है. इसलिए आपको कभी भी किचन में चप्पल या जूता पहनकर नहीं जाना चाहिए.

Financial Crisis

अगर आप घर के किचन में चप्पल या जूता पहनकर जाते है, तो इससे आपके घर में आर्थिक तंगी आती है. घर में पैसों की किल्लत रहती है.

Eating in Kitchen

कभी भी आपको भूल से भी घर के किचन में कुछ नहीं खाना चाहिए. जो लोग किचन में भोजन करते है, उस घर में पति-पत्नी के बीच प्रेम खत्म हो जाता है.

Kitchen Tap

जिस किचन के नल से पानी टपकता है. उस घर में पैसों की तंगी का समस्या रहता है. आपको कभी भी अपने किचन और घर में पानी टपकते वाले नल को नहीं रखना है. ये घर-परिवार के लिए अशुभ होता है.

Clean Kitchen

जब भी आप किचन में खाना बनाए, कोशिश करें की आप किचन को ज्यादा न फैलाएं. हमेशा आपको अपना किचन साफ-सुथरा ही रखना चाहिए.

Dirty Sink

जो लोग किचन के सिंक को गंदे बर्तनों से भरे रहते हैं. उस घर से मां लक्ष्मी नाराज होती है. घर में सुख-शांति का वास नहीं रहता है.

Cooking Standing

कहां जाता है कि आपको किचन में खड़ा होकर खाना नहीं बनाना चाहिए. इससे घर का तिजोरी जल्दी खाली हो जाता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story