Snake Knowledge: क्या नाग और सांप में हैं कोई अंतर? यहां जानें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 14, 2024

Venomous Creature

जल और थल दोनों जगह पर पाए जाने वाला जीव सांप एक विषैला जंतु है. जिसे देख कर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है.

Snake

बहुत से लोगों को लगता है कि नाग और सांप एक ही होता है. इस में कोई अंतर नहीं है.

Wrong

अगर आप भी यही सोच रखते हैं, तो ये जानकारी बिल्कुल गलत है. सांप और नाग में बहुत अंतर होता है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Differences

कहां जाता है कि नाग और सांप में बहुत अंतर होता है. मान्यता है कि सांप के पास कोई भी दैवीय शक्तियां नहीं होती है.

Divine Powers

वहीं, नाग के पास कई दैवीय शक्तियां मौजूद होती है. जो कि इसे सांप से बिल्कुल अलग बनाता है.

Snake Hood

नाग अपने फन को फैला सकता है, जबकि सांप के पास ऐसा प्रवृत्ति नहीं होती है.

Symbol

देखा गया है कि नाग के फन पर चश्मे आकार का निशान बना होता है. सांप के शरीर पर इस आकार का निशान नहीं होता है.

Life Span

सांप के तुलना में नाग का लाइफ ज्यादा होता है. नाग सांप के तुलना में लम्बे समय तक जीवित रहता है.

Swallow

नाग किसी भी चीज को निकल सकता है, जिसके बाद वो उसे चबाता तक नहीं. जबकि सांप के साथ ऐसा नहीं देखा गया है.

Mythology

नाग के बारे में जिक्र कई धार्मिक कथा और कहानियां में की जाती है. जैसे- नागलोक, नागमणि, आदि.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story