Mobile Number Numerology: आपके मोबाइल नंबर में आते है ये 3 अंक तो जीवन भर रह सकती है कंगाली! फटाफट कर लें चेंज
Kajol Gupta
Oct 08, 2024
अंक का काफी महत्व
हमारे जीवन में हर एक अंक का काफी महत्व होता है. ऐसा अंक ज्योतिष में कहा गया है.
नंबर का जीवन में अहम रोल
हमारी जन्म तिथि, मकान नंबर, वाहन नंबर, रूम नंबर और तो और मोबाइन नंबर भी काफी अहम होता है.
3 अंक नहीं होने चाहिए
आज हम आपको 3 अंक के बारें में बता रहे है जो आपके मोबाइल नंबर में कम हो. उनका ज्यादा इस्तेमाल ना किया गया हो.
कष्टदायक नंबर
अंक ज्योतिष के अनुसार, 2, 4 8 अंक कष्ट देने वाले होते है. इसलिए नंबर खरीदते वक्त ध्यान रखें कि ये आपके मोबाइल नंबर में हो ही ना या फिर बहुत कम हो.
अशुभ होता 2 नंबर
अंक ज्योतिष के अनुसार, 2 नंबर का संबंध चंद्र देवता से होता है. जिनकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है, वे ज्यादातर बीमार रहते है. इसलिए 2 नंबर अशुभ माना जाता है.
अंक 4
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों के मोबाइल नंबर में 4 अंक एक से ज्यादा बार आता है, उन्हें काफी ज्यादा क्रोध आता है. जिससे धन हानि की संभावना ज्यादा बनी रहती है.
अंक 8
अंक ज्योतिष के अनुसार, आपके मोबाइल नंबर में अंक 8 भी नही आना चाहिए. इस अंक का संबंध शनि देव से होता है. इस अंक से आपके जीवन में खर्चों में वृद्धि होती है और लोगों को तंगी का सामना करना पड़ता है.
बदल लें नंबर
यदि आपके मोबाइल नंबर में भी ये तीन अंक आते है तो आप कोशिश करें कि फटाफट उस नंबर को बदल लें. नहीं तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)