माता वैष्णो देवी की तरह बिहार में कृत्रिम गुफा, जानिए क्या है प्रभु राम से कनेक्शन

May 24, 2024

माता वैष्णो देवी

बिहार में माता वैष्णो देवी की तरह कृत्रिम गुफा बनाया जा रहा है.

सीता कुंड

कृत्रिम गुफा सीता कुंड स्थित नागकुट पर्वत पर तैयार किया जा रहा है.

120 फीट लंबी

कृत्रिम गुफा लगभग 120 फीट लंबी और 6 फीट चौड़ी हो सकती है.

साल 2026

साल 2026 तक कृत्रिम गुफा पूरी तरह से बनकर तैयार हो सकता है.

श्रद्धालु

जब कृत्रिम गुफा पूरी तरह से तैयार हो जाएगी तब जाकर श्रद्धालु माता के दर्शन करने आ सकते हैं.

प्रभु श्रीराम

जहां यह कृत्रिम गुफा बन रही है. वहां पर प्रभु श्रीराम सीता और लक्ष्मण के साथ आए थे.

नागकुट पर्वत

दरअसल, नागकुट पर्वत के ठीक नीचे सीताकुंड है. यहां पर श्रीराम, सीता और लक्ष्मण राजा दशरथ का पिंडदान करने आए थे.

अर्ध कुमारी गुफा

कृत्रिम गुफा गया में बनाया जा रहा है. यहां माता के कई रूप के अलावा चरण पादुका मंदिर, अर्ध कुमारी गुफा, वानगंगा के दर्शन कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story