Daan Ke Niyam: भूलकर भी ये 7 चीजें ना करें दान, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 12, 2024

तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधो को दान में देना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है.

खटाई

खटाई जैसे कि नींबू, इमली का दान नहीं करना चाहिए. यह रिश्तों में यह खटास ला सकता है.

झाड़ू

झाड़ू का इस्तेमाल घर की गंदगी को साफ करने में करते है. इसे घर की लक्ष्मी माना जाता है, इसलिए झाड़ू का कभी दान नहीं करना चाहिए.

उपयोग हुआ तेल

इस्तेमाल किया हुआ तेल को दान करने से मना किया है. मान्यता है कि यह आर्थिक नुकसान और घर में दरिद्रता का कारण बन सकता है.

बासी खाना

लोग अक्सर बासी खाना को सुबह दूसरे को दान दे देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. बासी खाना दान देने से पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है.

बर्तन

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि स्टील का बर्तन दान करने से घर से सुख-शांति चली जाती है.

काला तिल

काले तिल का दान स्वास्थ्य समस्याओं और बुरे प्रभावों को बुला सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story