Indian Railway: ट्रेन में क्यों लगाया जाता है G1 और H1 का बोर्ड? क्या जानते हैं इसका रहस्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 12, 2024

Train Coaches

आपने भी कभी ना कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा. क्या उस वक्त आपने कोच पर लिखे G1 और H1 को नोटिस किया है.

Ignore

लोग अक्सर ट्रेन में सफर के दौरान जानकारी के आभाव में इन सब बातों को इग्नोर कर देते हैं.

Specialty

ट्रेन के डिब्बों पर लिखे G1 और H1 जैसे बोर्ड उसकी विशेषता और सुविधा को दर्शाते हैं.

Signal

G1 और H1 संकेत को समझना महत्वपूर्ण है. जिससे आप सही डिब्बे में चढ़ सकें और किसी असुविधा या गलतफहमी से बच सकें.

G1 वाला कोच

यह बोर्ड उस डिब्बे को दर्शाता है जो यात्री स्लीपर 3A क्लास में बर्थ बुक करता है, तो उस कोच पर G1, G2 आदि टाइप का होता है. इसमें सोने की भी सुविधा होता है.

H1 वाला कोच

H1 का बोर्ड फर्स्ट क्लास के एसी एयर कंडीशनर कोच को दर्शाता है.

AC कोच

H1 का हायर क्लास एसी कोच भी कहा जाता है. यह डिब्बा अधिक सुविधाजनक होता है और इसमें सीमित सीटें होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story