Sawan 2024: बाबा बैद्यनाथ के अनोखे भक्त जो बिना रुके करते हैं कांवड़ यात्रा, 24 घंटे के अंदर देवघर में चढ़ाते हैं जल

Nishant Bharti
Jul 12, 2024

भगवान शंकर

सावन का पावन महीना भगवान शंकर को बहुत ही प्रिय है.

बाबा बैद्यनाथ

सावन महीने में बिहार के सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर तक कांवड़ियों का तांता लगा रहता है.

कांवड़िया मार्ग

एक महीने तक 105 किलोमीटर के लंबे कांवड़िया मार्ग पर हर-हर महादेव और बोल-बम के नारे गूंजते रहेंगे.

कांवड़िया

कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों की जब बात होती है तो अक्सर लोग भगवा रंग के कपड़े पहने और कांवड़ लिए लोगों को ही कांवड़ियां मानते हैं.

कांवड़ यात्रा

लेकिन क्या आपको पता है कि कांवड़िये भी दो तरह के होते हैं.

बोल बम

एक कांवड़ यात्रा में बाबा के भक्त आराम से रुक-रुककर जल लेकर जाते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं.

डाक बम कांवड़ यात्रा

डाक बम कांवड़ यात्रा के दूसरे रूप को कहते हैं इसमें भक्त बिना कहीं-रुके या विश्राम किए जल लेकर दौड़ते या चलते हुए भोलेनाथ तक पहुंचता है और जलाभिषेक करता है.

डाक बम

डाक बम वाले भक्त आपको पूर्वांचल, बिहार और झारखंड में ज्यादा देखने को मिलते हैं.

सुल्तानगंज से देवघर

डाक बम वाले भक्त सुल्तानगंज से देवघर की 105 किलोमीटर की यात्रा 24 घंटे में करते हैं. इस दौरान अगर वो कहीं रुक गए तो उनकी यात्रा खंडित मानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story