Beauty Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकता है केले का छिलका, बस फॉलो करें ये टिप्स

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 12, 2023

Pedicure

अधिकांश महिलाएं अपने पैरों को साफ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए महंगे पेडीक्योर कराती हैं.

Gharelu Upay

इसके अलावा कुछ महिलाएं घरेलू पेडीक्योर के लिए घरेलू नुस्खे का भी सहारा लेती है जो कि कम खर्चीला होता है.

Banana peel for pedicure

लेकिन क्या आपको पता है कि केले के छिलके से भी आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकती है? आइए बताते हैं कैसे....

Step 1

सबसे पहले केले के छिलके को अपने पैरों में अच्छे से रगड़ें, जिससे डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगे.

Step 2

फिर केले के छिलके में बेकिंग सोडा लेकर पैरों में रगड़ना शुरू कर दें.

Baking soda Benefits

बेकिंग सोडा एक बढ़िया क्लीनिंग एजेंट है जो कि केले के छिलके की मदद से पैरों की सफाई बढ़िया तरीके से करता है.

Step 3

10-15 मिनट रगड़ने के बाद पैरों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर डुबो लें.

Step 4

फिर पैरों को तावल की मदद से अच्छे से पोछ कर सुखा लें और मोस्चुराइजर लगा लें.

Kele ke chilke ke Fayde

साथ ही यदि उंगलियां ड्राई हो गई है या एड़ियां फट गई है तो इसके नियमित इस्तेमाल से ठीक होने लगेगी.

Beauty Tips

अच्छे रिजल्ट्स के लिए आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में 3 से 4 बार जरूर करें.

VIEW ALL

Read Next Story