Bael Patra Benefits: घर में बेलपत्र का पेड़ लगाना काफी शुभ, जीवन से चंद्र दोष मिनटों में होगा दूर!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 19, 2024

Lord Shiva

भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र काफी शुभ होता है. इसे भोलेनाथ की पूजा करते समय उन्हें चढ़ाने से श्रद्धालुओं को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Bel Patra Tree

कहा जाता है कि जितना बेलपत्र शुभ होता है, उतना ही इसके पेड़ का घर में होना लाभकारी होता है.

Positive Energy

घर में बेलपत्र के पेड़ को लगाना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर के परिसर नें बेलपत्र का पेड़ होता है, वहां के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Bael Patra Tree Benefits

चलिए हम आपको घर में बेलपत्र के पेड़ के होने से मिलने वाले लाभों के बारे में बताते हैं.

Goddess Lakshmi

कहा जाता है कि जिस घर में बेलपत्र का पेड़ लगा होता है. उस घर-परिवार पर माता लक्ष्मी की असीम कृपा-दृष्टि बनी रहती है.

Financial Crisis

घर में बेलपत्र के पेड़ को लगाने से लोगों को आर्थिक तंगी जैसी समस्या से राहत मिलता है.

Planting Direction

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बेलपत्र के पेड़ को लगाते समय उसके दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

North & South Direction

हमेशा घर में बेलपत्र के पेड़ को उत्तर और दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए. इससे सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

Success

घर में बेलपत्र के पेड़ के होने से परिवार जनों को उनके कार्यों में सफलता प्राप्त होता है. वो जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए, कामयाबियों को हासिल करते हैं.

Devotees

श्रद्धालुओं को महादेव की पूजा करते समय उन्हें बेलपत्र याद से चढ़ाना चाहिए, इससे लोगों को जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

Negative Energy

मान्यता है कि जिस घर में बेलपत्र का पेड़ लगा होता है, उस घर में प्रवेश होने वाली बुरी शक्तियों के आगमन पर रोक लगता है.

Chandra Dosh

कहा जाता है कि जिन लोगों के घर में बेलपत्र का पेड़ लगा होता है, उनके जीवन से चंद्र दोष कम होता है.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story