Best Wedding Place: कम पैसों में करना चाहते है वेडिंग, तो ये हैं बिहार के बेस्ट 6 डेस्टिनेशन, सब करेंगे वाह-वाह
Kajol Gupta
Mar 14, 2024
Best Wedding Place
शादी का सीजन बस शुरू ही होने वाला है. यदि आप भी अपनी शादी के लिए कोई बेस्ट डेस्टिनेशन सर्च कर रहे है. तो हम आपकी मदद कर सकते है.
शादी डेस्टिनेशन
हम आज आपके लिए बिहार के शादी डेस्टिनेशन खोज कर लाएं है. जहां जाकर आप बड़े ही धूमधाम से शादी कर सकते है.
बेस्ट 6 डेस्टिनेशन
आगे देखिए बिहार में शादी करने के लिए बेस्ट 6 डेस्टिनेशन की लिस्ट
गौरी शंकर मंदिर
शादी के लिए जगह ढूंढ रहे है तो ये गौरी शंकर मंदिर आपके लिए बेस्ट रह सकता है. ये गौरी शंकर मंदिर गायघाट में स्थित है. यहां आप बहुत मजे से शादी कर सकते है.
विष्णु मंदिर
शादी करने के लिए आप कोई मंदिर ढूंढ रहे है तो ये बिहार में मौजूद विष्णु मंदिर में आप अपनी शादी रचा सकते है. विष्णु मंदिर बिहार के सबलपुर में स्थित है. यहां आप धूमधाम से शादी कर सकते है.
आर्य समाज मंदिर
राजधानी पटना में मौजूद आर्य समाज मंदिर भी इस लिस्ट में शामिल है. आर्य समाज मंदिर पटना के नया टोला में स्थित है. ये शादी के लिए काफी प्रसिद्ध है.
महावीर मंदिर
अगर आप शादी करने का प्लान कर रहे है और कोई डेस्टिनेशन नहीं मिल रही है. तो आप महावीर मंदिर में भी शादी कर सकते है. यहां पर जरूरतमंदों की निःशुल्क शादी भी कराई जाती है.
शिव मंदिर
आप बिहार के बेगूसराय के बसही पंचायत स्थित शिव मंदिर में भी शादी कर सकते है. यहां आपको शादी करने के लिए खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. बल्कि इस मंदिर में शादी करने से दुल्हन को कन्या विवाह योजना का लाभ भी मिलता है.
करौटा मंदिर
बिहार के करौटा मंदिर मंदिर शादी काफी अच्छे से की जा सकती है. इस मंदिर में आपको काफी शांत वातावरण मिलेगा. ये मंदिर बिहार के बख्तियारपुर में स्थित है,