Muzaffarpur Chaturbhuj Sthan: क्यों बदनाम है मुजफ्फरपुर का चतुर्भुज स्थान?

Nishant Bharti
Mar 14, 2024

बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के ‘चतुर्भुज स्था्न’ पर स्थिात वेश्यारलय का इतिहास मुग़लकालीन समय का बताया जाता है.

Chaturbhuj Sthan

पुराने समय में यहां पर ढोलक, घुंघरुओं और हारमोनियम की आवाज़ ही पहचान हुआ करती थी. क्योंकि पहले यह कला, संगीत और नृत्य का केंद्र हुआ करता था.

Chaturbhuj Sthan History

यहां के इतिहास पर नजर डालें तो पन्ना बाई, भ्रमर, गौहरखान और चंदाबाई जैसे कलाकार यहां आकर लोगों को नृत्यक दिखाकर मनोरंजन किया करते थे.

Muzaffarpur

इस इलाके में चार भुजाओं वाले भगवान का मंदिर है, जिसके चलते इस जगह को चतुर्भुज स्थान कहा जाता है.

चतुर्भुज स्थान अब कला और हुनर का क्षेत्र न रहकर अब देह व्यापार का अड्डा बन गया. जिसके चलते इसे 'रेड लाइट' एरिया कहा जाने लगा.

Muzaffar Chaturbhuj Sthan

यहां की सबसे खास बात ये है कि वेश्यािवृत्तिज को यहां पारिवारिक व पारंपरिक पेशा माना जाता है.

Chaturbhuj Sthan

मां के बाद उसकी बेटी को परिवार का लालन–पालन करने के लिए यहां अपने जिस्मt का सौदा करना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story