गांधी मैदान की दिलचस्प है कहानी, रच चुका है इतिहास, जानें क्या था पहले इसका नाम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Mar 14, 2024

Patna Gandhi Maidan

बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान के चारों तरफ सरकारी बिल्डिंग और प्रशासनिक भवन हैं. साल 2013 में सीएम नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की ऊंची मूर्ति स्थापित करवाई है. 1938 में मो. अली जिन्ना ने इसी मैदान से भाषण दिया था. महात्मा गांधी ने चंपारण आंदोलन शुरू करने के बाद गांधी ने यहां जनसभा को संबोधित किया था.

Patna Gandhi Maidan

कारोबारी विश्वनाथ प्रसाद चौधरी ने अपने पत्र में निवेदन किया था कि जहां बापू ने महीनों बैठकर प्रार्थना की, उस पवित्र भूमि का नाम बदल देना चाहिए.

Patna Gandhi Maidan

इस मैदान का नाम मुजफ्फरपुर निवासी कारोबारी की वजह से बिहार सरकार ने गांधी मैदान नाम किया था. साल 1948 में इसके लिए विश्वनाथ प्रसाद चौधरी ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव को पत्र लिखा था.

Patna Gandhi Maidan

साल 1948 से पहले इस ऐतिहासिक गांधी मैदान को बांकीपुर लॉन के नाम से जाना जाता था. महात्मा गांधी की हत्या के बाद इसका नाम गांधी मैदान रख दिया गया.

Patna Gandhi Maidan

इस मैदान पर सुभाष चंद्र बोस, जवाहर लाल नेहरू, मो, अली जिन्ना, राम मनोहर लोहिया, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेताओं ने स्पीच दिया है.

Patna Gandhi Maidan

पटना का गांधी मैदान कई इतिहासों का गवाह है. यह बिहार की विरासत-सियासत और संस्कृति के लिए जाना जाता है.

Patna Gandhi Maidan

इस मैदान पर कई ऐतिहासिक रैलियां होती रही है. बीजेपी, राजद,जदयू और बीजेपी से लेकर कई सियासी दल यहां रैली करते रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story